वज़ीरगंज । दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का पाँच दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण बीआरसी केंद्र पर हुआ । ज़िला समन्वयक जितेंद्र कुमार ने कहा दिव्यांग बच्चों में अनोखी प्रतिभाएं छुपी होती हैं उन्हें केवल आपको निखारने की ज़रूरत है । समावेशी प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रदन्या मिश्रा ने ब्रेल लिपि के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान मास्टर ट्रेनर तेजप्रताप ने सांकेतिक भाषा मे श्रवण बाधित बच्चों को पढ़ने लिखने की गतितविधि के बारे में बताया । मास्टर ट्रेनर मनीषा देवी ने बैद्धिक अक्षम बच्चों को टीएलएम के बारे में बताया । समापन दिवस पर अनूप कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए ये प्रशिक्षण अत्यंत प्रभावी है । प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा की संकल्पना , विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का परिचय , शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग , बौद्धिक दिव्यांगता , अधिगम दिव्यांगता आदि पर समुचित प्रकाश डाला गया । इस मौके पर अख़लाक़ अहमद देवशरण गुंजन सिंह रेणु सक्सेना सुमित सेंगर मनमोहन सिंह नेम सिंह मौर्य अनुज यादव ममता सक्सेना इंद्रेश कुमार गंगा सिंह प्रवीण गुप्ता शिवानी नेम सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे । बीईओ दिलीप के निर्देशन में समावेशी प्रशिक्षण का सफल समापन किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।