बरेली । मौलाना तौकीर रज़ा खां की पार्टी इत्तेहाद ए मिल्लत कॉन्सिल के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य नदीम कुरैशी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आई एम सी से इस्तीफा दे दिया है नदीम ने मौलाना तौकीर रज़ा को भेजे अपने इस्तिफे में कहा पार्टी की गलत कार्य गुज़ारि की बजह से इस्तीफा दे रहा हूँ। नदीम ने बताया उनके साथ उत्तर प्रदेश के तीस जिलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्त्ताओ ने भी आई एम सी छोड़ी है। नदीम कुरैशी ने कहा मैने पार्टी के लिए दिन रात मेहनत और लगन से काम किया है पार्टी में सब कुछ ठीक नही चल रहा है मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्त्ताओ को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है।