बरेली । पड़ोस के रहने बाला युवक 3 साल से बेटी से प्यार करता हैं मां ने विरोध किया तो बेटी के प्रेमी ने जानलेवा हमला कर दिया महिला घायल हो गई। थाना कोतवाली की बिहारीपुर चौकी क्षेत्र की रहने बाली महिला ने बताया पड़ोस का रहने वाला युवक 3 साल से मेरी बेटी से प्यार करता है इसको लेकर मैने कई बार विरोध किया । महिला ने यह भी कहा बेटी से उसके साथ शादी कर ले चली जा इस तरह से तुम लोग मिलते हो बदनामी होती है युवक शादी भी नहीं कर रहा है। आज सुबह युवक गाली दे रहा विरोध करने पर युवक ने महिला के घर में घुसकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया युवक के दूसरे हाथ में चाकू था महिला के सिर में गम्भीर चोट आ गई महिला ने थाना कोतवाली में शिकायत की पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा और कार्रवाई की मांग की।