बरेली । शाहदाना वली वेलफ़ेयर सोसयटी के मुख्य संरक्षक जनाब डॉक्टर अनीस बेग उमर कर के वापस आये मंगलवार को दरगाह शाहदाना वली पर चादर पोशी व गुल पोशी की हिंदुस्तान में अमनो अमन खुश हाली तरख्खी के सात सभी की सलामती के लिए खुसूसी दुआए की दरगह शाहदाना वली के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा नूरी व कमेटी ने फूल माला व शॉल डालकर किया इस्तकबाल डॉक्टर अनीस बेग ने अब्दुल वाज़िद खा वा सचिव वसी अहमद वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा मेरी जब भी ज़रूरत पड़ेगी दरगह पर में हर वक़्त हाज़िर रहुगा। इस्तकबाल करने वालो में हज़रत पाशा मिया निज़ामी,मिर्ज़ा शाहाब बेग,सलमान शम्शी,फुरकान खा,वसी अहमद वारसी,शीरोज सैफ कुरैशी, आरफीन कुरैशी,यूसुफ इब्राहिम,फसाहत,नबाब,आतिफ़,खान,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।