बरेली। थाना किला के गुलाबनगर निवासी किरन कश्यप पत्नी सचिन उर्फ सनी ने एसएसपी व तहसील दिवस अधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 8 नवम्बर 2019 को सचिन उर्फ सनी पुत्र विनोद उर्फ विजय कश्यप निवासी गुलाब नगर बजरिया थाना किला से हुई थी। परन्तु कम दहेज की खातिर परेशान व मारपीट करते हुए निकाल दिया। आरोप है कि 30 नवम्बर 2024 को ससुराल वालों ने मिलकर प्रार्थनी के पति की शादी अन्य लड़की से करवा दी है जिसमें प्रार्थनी के पति व ससुर का असली नाम छुपाकर दोनो के निक नाम से कार्ड छपवाया गया है। 6 दिसम्बर को पीड़िता जब ससुराल गई तो कमरे में पति दूसरी पत्नी के साथ मौजूद था। तभी देवर ने आकर अभद्रता शुरू कर दी और मारपीट करते हुए धमकियां देने लगे। पीड़िता ने आरोपियो पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।