बरेली । ऑल इण्डिया हज वेलफ़ेयर सोसायटी के चेयरमैन मुक़ीत खान ने सोसायटी के उत्तर प्रदेश यूनिट का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असजद नोमानी की सहमति पर बरेली ज़िले की तेज़ तर्रार युवा एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता ज़ैनब फ़ातिमा को महिला विंग का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष को ज़िला स्तर पर कार्यकारिणी संगठन के अधिकार भी दिए गए हैं। हज कमेटी में बतौर महिला विंग की ज़िलाध्यक्ष बनने पर ज़ैनब ने हज सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है वे अपनी ओर से संजीदगी के साथ भूमिका निभाएंगीं। इस दौरान प्रदेश भर से बधाईयों का तांता शुरू हो गया, बधाई देने वालों में जम्मू कश्मीर के बीरबाह ज़िले से हज सोसायटी महिला विंग की अध्यक्ष मोहतरमा रेहाना अख्तर, जोधपुर राजस्थान से जनाब मसरूर खान, कानपुर से अलबीना, मऊ से हाफ़िज़ नौशाद अहमद आज़मी, उज्जैन मध्यप्रदेश से शीरीन खान, बदायूं से मीडिया इंचार्ज एडवोकेट शारिक़ नसीरी, लख़नऊ से अज़रा अय्यूब और बुरहानपुर से शाही जामा मस्जिद के मुतावल्ली हज़रत सय्यद अनवर उल्लाह बुखारी आदि ने बधाइयां दी हैं।