शाहजहाँपुर। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ० कमलेश गौतम को वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु नोबेल एकेडमी, पोखरा, नेपाल और उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के “ वाणिज्य गौरव सम्मान” से अलंकृत किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० आर० के० आज़ाद और उपप्राचार्य एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो० अनुराग अग्रवाल ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव डॉ० ए० के० मिश्रा ने उनकी इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए एक गौरव पूर्ण क्षण बताया । डॉ० देवेन्द्र सिंह, डॉ० गौरव सक्सेना, डॉ० विजय तिवारी, मनोज अग्रवाल, उमाशंकर शर्मा आदि शिक्षको ने डॉ० कमलेश को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया ।