बरेली । गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों के लिए शांतिप्रिय ढंग से कर रहे धरना प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा जबरदस्ती असंवैधानिक तरीके से आंदोलन स्थल से उठाकर गिरफ्तार किए जाने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा बरेली के बैनर तले किसान नेता डॉ रवि नागर के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। किसान बड़ी संख्या में दामोदर स्वरूप पार्क से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रभारी डॉ रवि नागर ने बताया की गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर कई संगठन आंदोलन कर रहे है पर सरकार उस आंदोलन को लाठी डंडे से तोड़ने का प्रयास कर रही है साथ ही किसानों को गिरफ्तार कर रही है। इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा का पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर भी आंदोलन चल रहा है। उसे भी सरकार दबाना चाहती है। किसान संगठन इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे । अगर सरकार किसान प्रदर्शनकारियों को डराने धमकाने का काम करेगी तो किसान रोडो पर आने का काम करेगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम पाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बहुरन लाल गुर्जर, मंडल महासचिव डॉक्टर अंशु भारती, जिला उपाध्यक्ष कैप्टन ओंकार सिंह जिला उपाध्यक्ष जंगी सिंह मंडल सचिव खेतल सिंह, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, जिला सचिव प्रेमपाल गंगवार जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संजय पाठक,जिला महासचिव युवा मोर्चा नीतेश यादव, शहादत खान,नरेश सिंह गुर्जर, वीरेशभगत,पेशकर सिंह, दीपराज गुर्जर,तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर,धनपाल मौर्य, अमर सिंह गुर्जर,नन्हे सिंह आदि मौजूद रहे।