बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बड़ी बिहार के रहने वाले 40 वर्षीय मनोज कुमार की लाश बंद कमरे में मिली , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मनोज कुमार विकास भवन में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था । परिजनों ने मनोज कुमार के साथ रहने वाले लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। मनोज कुमार की पत्नी से विवाद की वजह से मनोज पत्नी और बच्चों से अलग रहता था कई दिन से दरवाजा नहीं खोला था शनिवार को मनोज कुमार घर से नहीं निकला तो उसकी बेटी ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला उसने धक्का देकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था परिजन किसी तरह कुंडी खोलकर कमरे में पहुंचे तो मनोज कुमार का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था परिवार वालों ने थाना इज्जत नगर पुलिस को सूचना दी थाना इज्जत नगर प्रभारी धनंजय सिंह और सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा । थाना प्रभारी धनंजय पांडे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।