बदायूँ।। जनपद में प्रारम्भ हो रहे पल्स पोलियो अभियान 08 दिसम्बर 2024 की सफलता को आज प्रातः 10 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर से एक विशाल रैली का शुभारम्भ, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता जी के द्वारा हरी झन्डी दिखाकर किया गया। रैली में आॅटों रिक्शा में लाउडस्पीकर बांधकर पल्स पोलियो अभियान का प्रचार किया गया। उक्त रैली में डा0 रामेशवर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 सिनोद मिश्रा, उप0 मु0चि0अ0, सुधा सोलंकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, बदायूँ, डा0 कौशल गुप्ता, एपियोडोमोलिस्ट, डा0 कमर इकबाल, डा0 पलवीन कौर, एस0एम0ओ0, डब्ल्यू0एच0ओ0, बदायूँ श्री एम0एम0 खान, डी0एम0सी0, यूनीसेफ, अरविन्द कुमार गुप्ता, वी0सी0सी0एम, यू0एन0डी0पी0, नगर क्षेत्र में नेहरू युवा केन्द्र, स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।उक्त रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, से प्रारम्भ होकर लावेला चैक, गांधी ग्राउन्ड, छः सड़का, अम्बा टाकीज, लोटनपुरा, शिवपुरम आदि से होती हुई वापस कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में समाप्त हुई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 08 दिसंबर को बूथ दिवस होगा। जनपद में 2325 बूथ का आयोजन किया जायेगा तथा 08.दिसम्बर से 13.दिसंबर तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई जायेगी। उसके उपरान्त 16 दिसंबर को बी टीम का आयोजन किया जायेगा। उक्त पल्स पोलियो अभियान के दौरान 581000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई जायेगी।जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील है कि वह अपने ग्राम के बूथ का उद्घाटन करने का कष्ट करें तथा ग्राम के 0-05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाने में सहयोग करें। इसी प्रकार समस्त सभासदों से अपील की जाती है कि वह अपने मोहल्ले के बूथ का उद्घाटन कर 0-05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कष्ट करें।