बरेली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामला बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए लगातार समाजसेवी संस्थाएं ज्ञापन के माध्यम से उक्त घटना का विरोध करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रही है शनिवार को अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यलय में नगर मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें बताया कि बांग्लादेश में हुई इस घटना से पहले भी पाकिस्तान और बांग्लादेश इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है इसलिए भारत सरकार को कठोर कदम उठाते हुए बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए एवं जिन हिंदू परिवारों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिए इसी के साथ ही धार्मिक स्थानों पर हुई तोड़फोड़ को भी सरकार द्वारा सही करवा कर अमन और शांति से सभी को रहने का हक देना चाहिए ऐसी घटनाओं को देखते हुए अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन में काफी रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी के साथ तारिक, जीशान, अशरफ ,साहिल, नाजिम, भसीन, रेहान, फहीम, इकबाल, आमिर ,शोएब आदि उपस्थित रहे।