परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 बरेली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ
बरेली। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ। सर्वेक्षण में शुचिता तथा तटस्थता तथा सटीकता के लिए शिक्षा विभाग की विभिन्न टीमों ने जनपद के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया तथा सर्वेक्षण का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर बरेली के प्रशिक्षुओं ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सर्वेक्षण को सकुशल संपन्न कराया। इस सर्वेक्षण में सीबीएसई विद्यालयों के अध्यापकों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह आकलन पूरे प्रदेश की शैक्षिक स्थिति को स्पष्ट करेगा। जनपद बरेली में कक्षा तीन के 49 विद्यालयों के 1208 छात्र, कक्षा 6 के 49 विद्यालयों के 1221 छात्र, कक्षा 9 के 56 विद्यालयों के 1564 छात्रों का आकलन किया गया। परीक्षा केदो की सूची का निर्धारण एनसीआरटी दिल्ली द्वारा किया गया। गौरतलब है कि उक्त सर्वेक्षण के सकुशल आयोजन के लिए गत दिनों संयुक्त निदेशक एससीइआरटी पवन सचान ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में मंडलीय बैठक के दौरान मंडल के समस्त जनपदों के शिक्षा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गये थे।

परीक्षा के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल राकेश कुमार, उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य कल्पना सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, एडी बेसिक बरेली मंडल अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली संजय सिंह, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार, डाइट के विभिन्न विकास क्षेत्र के मैंटर डाइट प्रवक्ताओं द्वारा द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा की व्यवस्था को बनाए रखने तथा परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह कंट्रोल रूम की प्रभारी रहीं, कंट्रोल रूम में डाइट के कार्यालय स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा।













































































