बरेली में राष्ट्रीय हनुमान दल की राष्ट्रीय इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा के नेतृत्व में सम्भल जाकर जामा मस्जिद जिसको मंदिर होने का दावा किया गया है, वहां जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने फौरन सम्भल जाते कार्यकर्ताओं को रोक लिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और निर्णय लिया कि जब सम्भल में भव्य रूप से मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा, तब वहां जाकर जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय पर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। कार्तिक खडेलवाल, प्रशांत गुप्ता, संस्कार वैश्य, आयुष, संदीप, हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे।