बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में भाकियू के मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान के नेतृत्व में दर्जनों भाकियू किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कस्बे की चौकी पर धरना प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्राण के विषय पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अन्दोलन कर किसानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा दलित प्रेरणास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है, इस गिरफ्तारी के विरोध में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान के नेतृत्व सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फतेहगंज पश्चिमी चौकी पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा सौंपा। इस मौके पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, ठाकुर अरविंद सोमवंशी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, झंडू सिंह गंगवार, विशाल पाल, हरिशंकर, नाथू भाई, द्वारका प्रसाद, बंटी, अभिषेक, जगदीश, उमंग, शिवम पाल, सुखलाल, चंद्रपाल, सुगर पाल सिंह, सुकलाल, तेजपाल, रवि पाल, आकाश, अजय पाल, सुमित पाल, नरेश पाल आदि पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।