बदायूँ। पल्स पोलो अभियान 08 दिसंबर से प्रारंभ होगां। इसके लिए जनपद में 2501 बूथ बनाए गए हैं। इस बार जीरो से 5 वर्ष तक के साढे 5 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है। 8 दिसंबर को बूथ के बाद छूटे हुए बच्चों को 09 से 13 दिसंबर तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी वहीं विटामिन ए सप्लीमेंटेशन के तहत 6 दिसंबर को वीएचएनडी सेशंस पर खुराक दी जाएगी। विटामिन ए सप्लीमेंटेशन के तहत 497113 बच्चों को खुराक दी जाएगी। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने पल्स पोलो अभियान व विटामिन ए सप्लीमेंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी दिशा निर्देश बैठक के दौरान दिए जा रहे हैं उसका अनुपालन संबंधित अधिकारी व कार्मिक करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्रवाई से अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दिन पोषाहार वितरण भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने अभियान में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की करने के लिए कहां। उन्होंने कहा कि गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे कार्मिकों से स्पष्टीकरण तलब पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिनके जिन कार्मिकों का प्रशिक्षण किया जाना है वह सभी प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि पल्स फॉलो अभियान के लिए बुलावा टोली के माध्यम से अभियान के दिन बच्चों को बूथों पर बुलाया जाएगा। जागरूकता रैली भी इससे पूर्व निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि वीएचएनडी विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे प्रत्येक बुधवार व शनिवार को होता है लेकिन 8 दिसंबर को पोलियो रविवार होने के कारण इस बार 07 दिसंबर दिन शनिवार के टीकाकरण 06 दिसंबर दिन शुक्रवार को होंगे और इन्हीं सत्रों पर बच्चों को बाल स्वास्थ्य पोषण और माह के अंतर्गत विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी। इन दोनों प्रोग्राम के लिए समय से सभी प्लानिंग एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए जाए। इसके लिए सभी स्कूल 8ः00 बजे से 4ः00 बजे तक खुले रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।