एंटरटेनमेंट। सलमान खान के जीजा व अभिनेता आयुष शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपनी ड्रीम कार जो खरीदी है। अभिनेता ने इसकी खुशी सोशल मीडिया पर साझा की है। आयुष शर्मा ने आलीशान कार की तस्वीर साझा की है। इसकी कीमत करोड़ों में है। आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर नई कार की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘ड्रीम कार, सपनों से लेकर ड्राइववे तक’। अभिनेता के कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार को लेकर उनकी खुशी कितनी ज्यादा है। अभिनेता ने काले रंग की Maserati Grecale कार खरीदी है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये हैं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार की कीमत करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये है। तस्वीरों में आयुष अपनी नई कार के साथ पोज देते दिख रहे हैं। अभिनेता के पोस्ट पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं। आयुष शर्मा के कार कलेक्शन में पहले से कई महंगी लग्जरी गाड़िया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष शर्मा के कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज EQS मेबैक है। इसके अलावा उनके पास जीप रुबिकॉन, रेंज रोवर स्पोर्ट, लैंड रोवर डिफेंडर, मिनी कूपर एस और किआ कार्निवल लिमोसिन भी हैं।