बरेली । सिलाई सिखवाने के नाम पर एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के बाद उससे दुराचार करने और वीडियो बनाकर दो लाख की मांग करने के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी इम्तियाज़ पुत्र मोहम्मद हनीफ को थाना शेरगढ़ पुलिस ने आज शेरगढ़ थाना क्षेत्र के स्वाले नगर मुजाहिद स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए इम्तियाज पर शेरगढ़ निवासी एक महिला ने 28 नवंबर को अपनी नाबालिक बेटी को सिलाई सिखवाने के नाम पर बहला फुसला कर साथ ले जाने के बाद पुणे ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना और इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देते हुए 2 लाख रूपये की मांग करने का आरोप लगाया था रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।