बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नाथ नगरी सुरक्षा समूह की जनआक्रोश सभा
बरेली । बरेली कॉलेज बरेली में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के पर अत्याचार को लेकर नाथ नगरी सुरक्षा समूह द्वारा जनआक्रोश सभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा और ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया । बुधवार को बरेली कॉलेज बरेली प्रांगण में होने वाली इस जनाक्रोश सभा में लगभग 25 हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर लगातार जुल्म ढाए जा रहे हैं। उन्हें पूजा करने से रोका जा रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं
और बांग्लादेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। बांग्लादेश सरकार के इशारे पर इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को जेल में डाल दिया गया। हिंदुओं की 200 से ज्यादा दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है इसके विरोध में आज इस जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा से बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म ही सबका सम्मान करने वाला धर्म है। बांग्लादेश में सरकार और वहां के रहने वाले तथा विदेशी लोगों के इशारे पर हिंदुओं पर जुल्म उठाए जा रहे हैं। इन जुल्मों को समाप्त करना चाहिए उन्होंने सरकार से अनुरोध कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र में पहुंचकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाएं। महंत सरोज नाथ ने कहा कि बांग्लादेश में तथा अन्य मुस्लिम देशों में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और वह हिंदुओं के साथ खड़े हैं।
नाथ नगरी सुरक्षा समूह के संयोजक दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार कर रही है। छोटे-छोटे बच्चों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश से सारे राजनीतिक और व्यापारिक संबंध समाप्त करें। आकोश सभा में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल, व्यापारी सुरक्षा फोरम, बरेली मोबाइल डीलर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन, रस्तोगी सभा, बरेली महानगर ज्वेलर्स बुलियन एसोसिएशन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, वाल्मीकि सद्भावना मेला कमेटी, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कसौधन सभा, क्षत्रिय सभा आदि ने भाग लिया।