बदायूँ में नीलकंठ मन्दिर बनाम जामा मस्जिद केस में सुनवाई हुई,अगली सुनवाई 10 दिसंबर को

Screenshot 2024-12-03 192517
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ । कोर्ट में इंतजामिया कमेटी ने बहस की,अपना पक्ष रखा,इंतजामिया कमेटी ने कोर्ट से समय मांगाकोर्ट में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी,इंतजामिया कमेटी करीब 30 मिनट बहस की,सुबह से सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही,सभी चौराहों,मिश्रित आबादी इलाके में पुलिस फोर्स तैनात रहा,कोर्ट के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रहा,शम्शी जामा मस्जिद इलाके में भी सुरक्षा कड़ी रही,सुबह से जिले भर में गहमागहमी का माहौल रहा,डीएम-एसएसपी स्थिति का जायजा लेते रहे,हिन्दू पक्ष नीलकंठ महादेव मंदिर बता रहामुस्लिम पक्ष शम्शी जामा मस्जिद बता रहा,मुस्लिम पक्ष बाद खारिज करने की मांग कर रहा,ओवैसी ने ट्वीट कर इस मामले को भी गर्मा दिया नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद शम्सी मामले में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सुनवाई करते हुए इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। वर्ष 2022 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दाखिल की थी। इस मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील असरार अहमद ने बहस करते हुए कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मस्जिद 850 साल पहले बनवाई गई थी और वहां पर कोई मंदिर अस्तित्व में नहीं है, इसलिए यह याचिका खारिज होने योग्य है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के अगली तारीख 10 दिसंबर की निर्धारित की हैं। 8 अगस्त 2022 से इस मुकदमे में सुनवाई चल रही है । हिंदू महासभा ने अध्यक्ष मुकेश पटेल ने अदालत में वाद दायर करते हुए कहा कि जहां पर शहर की जामा मस्जिद है वह पर पूर्व में नीलकंठ महादेव का मंदिर हुआ करता था। जिसके सबूत उपस्थित है । आज भी मूर्तियां हैं पुराने खंभे हैं, नीचे सुरंग हैं। पूर्व में यहां पास में तालाब हुआ करता था। जब मुस्लिम आक्रांता आए तो मंदिर तोड़ा गया । वही मान्यता है इस मंदिर की शिवलिंग फेक दी गई थी जिसे दो संतों द्वारा उठाकर थोड़ी दूर एक मंदिर में लाकर स्थापित कर दिया गया । जिसकी आज भी मंदिर में पूजा होती है। आज कोर्ट में सुनवाई हुई । पुरातत्व विभाग ने इसे राष्ट्रीय धरोहर बताया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय धरोहर से 200 मीटर तक सरकार की जगह है।  कोर्ट ने इंतजामिया कमेटी, यूपी सेंटर सुन्नी वक्फ बोर्ड ,भारत सरकार ,मुख्य सचिव यूपी, पुरातत्व विभाग और dm बदायूं को नोटिस जारी कर जबाब मंगा चुका है । इसके बाद वक्फ बोर्ड और इंतजामियां कमेटी की तरफ से बहस की जा रही है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ट्वीट कर इस मामले को भी गरमा दिया। हिंद महासभा के मुकेश पटेल ने दावा किया है कि कुतुबुद्दीन ऐबक के समय में यहां मंदिर था। तब इसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया। 1875 से 1978 तक के गजट में इसके प्रमाण मौजूद हैं। अभी इंतजामिया कमेटी की तरफ से बहस चल रही है। इसके खत्म होने के बाद उनकी तरफ से अधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे। जामा मस्जिद का मुकदमा लड़ रहे एडवोकेट असरार अहमद सिद्दीकी बताते है कि यह 850 साल पुरानी जामा मस्जिद है। यहां कभी मंदिर नहीं था। मंदिर का दावा पेश करने का हिंदू महासभा को कोई अधिकार नहीं। इनके दावे के हिसाब से मंदिर का कोई अस्तित्व नहीं। जो चीज अस्तित्व में नहीं है, उसकी तरफ से कोई दावा नहीं हो सकता। अदालत में दावे को खारिज करने पर बहस की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुराना रिकॉर्ड भी उठाकर देख लिया जाए तो भी सरकारी रिकॉर्ड में यहां जामा मस्जिद दर्ज है। जामा मस्जिद शम्सी के आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग मानते है कि गुलाम बंश का राजा शमसुद्दीन अल्तमश ने 1223 ईसवी में अपनी बेटी राजिया सुल्तान की पैदाइश पर इस मस्जिद का निर्माण कराया था। राजिया सुल्तान पहली मुस्लिम शासक बनी । शमसुद्दीन सूफी विचारधारा के प्रबल प्रचारक था । वह जब बदायूं आए तो यहां कोई मस्जिद नहीं थी। इसी वजह से उन्होंने इस मस्जिद का निर्माण कराया था। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने कहा इंतजामिया कमेटी मामले को टाल रही,वह जामा मस्जिद में फेरबदल करना चाहता है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights