हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया
बिल्सी। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने आर्य समाज मंदिर गुधनी में पत्रकारिता दिवस पर कोरोना मुक्ति यज्ञ किया ,इसके पश्चात आचार्य संजीव रूप ने कहा राष्ट्र के निर्माण में हिंदी पत्रकारिता की महती भूमिका है! पत्रकार समाज को सुंदर स्वस्थ व जीवंत बनाता है। पत्रकार समस्याओं का समाधान ढूंढता है! पत्रकार सत्य का खोजी होता है! पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर भी पाप का पर्दाफाश करता है! हिंदी पत्रकारिता सदैव राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रही है! सुदृढ़ भारत के निर्माण में हिंदी पत्रकारिता का स्थान सर्वोपरि है। इस अवसर पर श्रीमती प्रज्ञा आर्य, राकेश आर्य, मास्टर साहब सिंह प्रश्रय आर्य, मास्टर अगर पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
