बरेली। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा संभल को रवाना हो गए, रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि जानबूझकर संभल को दंगे की आग में झोंकने का काम किया जिससे पांच मासूम मुसलमान नौजवानों की मौत पुलिस की गोली से हो गई इस मौत का जिम्मेदार वहां का पुलिस प्रशासन है इतनी जल्दी सर्वे कर दिया गया वह लोग जूते पहन के धार्मिक स्थल मस्जिद के अंदर घुसे उसकी बे अदबी की गई और फिर धार्मिक नारे लगाते हुए बाहर आए उनके हाथों में पत्थर थे और यह सोचकर की अगर कहीं से कोई बात होती है तो पत्थर बाजी हम शुरू कर देंगे इसके लिए संभल का पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है और मैं तो यह कहना चाहूंगा कि इस दंगे के लिए नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार भी जिम्मेदार है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की लड़ाई के बीच में मुसलमान को पीसा जा रहा है केंद्र सरकार यह चाहती है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाया जाए और अपना कोई मुख्यमंत्री बिठाया जाए लड़ाई के बीच में मुसलमान को मोहरा बनाया जा रहा है पूरे देश को सांप्रदायिक आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है संभल के जज पर भी दबाव डाला गया कि वह तुरंत फैसला दे इस प्रकार की शरारतें पैदा की जा रही है जिससे देश और प्रदेश में नफरतें पैदा हो और लोग लड़ाई झगड़ा करें और मुसलमान बेगुनाहों को कसूर वार बना दिया जाए या जेल में डाल दिया जाए जानबूझकर संभल को आग में झोंकने की कोशिश की गई और अफरा तफरी का माहौल बनाया गया उन्होंने मांग की की इन तमाम अधिकारियों को जो इस घटना के जिम्मेदार हैं संभल से हटाया जाए और इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए और जो लोग जिम्मेदार हैं उनको माकूल सजा दी जाए मैं संभल जा रहा हूं जो लोग मारे गए उनके परिजनों से मिलूंगा।