बरेली। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज के नेतृत्व पुलिस टीमों ने जुआ खेलते हुये अलग अलग जगह से 14 जुआरी जिसमें छोटा पुत्र लिलाधर निवासी मोहल्ला काहारान, अनीस अहमद पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला दयालपुरा , गुड्डू पुत्र महेन्द्र निवासी काहारान , भगवान दास पुत्र कृष्णपाल निवासी सिजौलिया , गंगा सिंह पुत्र श्रीराम निवासी सिजौलिया , मेवाराम पुत्र भोलेनाथ निवासी कहारान, कुँवर सेन पुत्र हीरालाल निवासी कहारान , सुरेश पाल उर्फ मोनू पुत्र प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला भट्टा पहलवान, अनुज गंगवार पुत्र माखनलाल निवासी मोहल्ला भट्टा पहलवान , मोहित पुत्र नत्थूलाल निवासी मोहल्ला भट्टा पहलवान, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र उधम लाल निवासी भट्टा पहलवान , हरिओम पुत्र जयंती प्रसाद निवासी भट्टा पहलवान , गजेन्द्र पुत्र रोशनलाल निवासी भट्टा पहलवान, दिलशाद पुत्र अकबर हुसैन निवासी बहोर नगला को गिरफ्तार किया इनके पास से ताश की गड्डीयां 8000 रूपये की बरामदगी हुई है । गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में उनि रत्नेश कुमार , उनि राजेश कुमार , उनि नफीस अहमद , उनि सचिन चौधरी , उनि अभिषेक नागर , हेका त्रिवेन्द्र सिंह , हेका सुमित कुमार , कांस्टेबल राहुल , कांस्टेबल ललित कुमार , सौरभ कुमार, अक्षय कुमार , हरिओम सैनी, उदित कुमार मौजूद थे ।