जीलाट पब्लिक स्कूल में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम धूमधाम से हुआ,छात्र-छात्राएं सम्मानित

बदायूँ। भारत विकास परिषद, गौरीशंकर शाखा, द्वारा “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम” की श्रृंखला में आज जीलोट पब्लिक स्कूल में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें “भारत को जानो प्रतियोगिता 1 अक्टूबर में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मैडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल को आज का कार्यक्रम आयोजित कराने पर आभार व्यक्त करते हुए उपहार देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक, कार्यालय स्टाफ तथा समस्त अनुचर स्टाफ को भी उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वीरेश वार्ष्णेय,अध्यक्ष ने विद्यालय की प्रिंसिपल एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके सहयोग के कारण ही इस विद्यालय में आज का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना संभव हो सका ।

परिषद के सचिव अजय कुमार सक्सेना ने भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं आशा व्यक्त की कि भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में भी विद्यालय का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा और अधिक उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करके न केवल विद्यालय का नाम ही रोशन करेंगे बल्कि प्रांत की प्रतियोगिता में भी पहुंचने में सफल होंगे । आज के कार्यक्रम में दिए गए उपहार परिषद के सदस्य मै अंकित ज्वेलर्स के स्वामी अंकित वर्मा के द्वारा उपलब्ध कराए गए । अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा भारत विकास परिषद के इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में भी विद्यालय से संपर्क करते रहने का अनुरोध किया जिसे परिषद के सदस्यों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया । आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से वीरेश वार्ष्णेय, अजय कुमार सक्सेना, चंद्र प्रकाश गुप्ता, रामावतार मिश्रा, अंकित वर्मा एवम आरती वर्मा की सहभागिता रही ।
कल 30 नवंबर को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में प्रातः 9:15 बजे संपन्न होगा