बदायूं :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला समन्वय बैठक बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित हुई। जिसमें प्रांत संघचालक शशांक भाटिया ने सभी संगठनों के कार्यक्रम एवं कार्ययोजना पर चर्चा की तथा संघ द्वारा पंच परिवर्तन के विषय को सम्पूर्ण समाज में जन- जन तक लेकर जाने की कार्ययोजना बनाई। प्रांत संघचालक शशांक भाटिया ने पंच परिवर्तन के विषय में विस्तार से बताया- (1) सामाजिक समरसता (2) कुटुंब प्रबोधन (3) पर्यावरण संरक्षण (4) नागरिक कर्तव्य (5) स्वदेशी (स्व का जागरण) इन पंच परिवर्तन के आधार पर समाज जागरण कर राष्ट्र को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक रूप से पुष्ट करने की आवश्यकता है। बैठक में संघ परिवार के सभी संगठनों का प्रधिनिधित्व रहा तथा विभाग प्रचारक विशाल, जिला प्रचारक घनश्याम, जगजीवन राम, जोगपाल, मुकेश, नीरज, शारदाकांत, एमपी सिंह, अरुण प्रकाश, अभिमन्यु, मनोज, मयंक प्रताप सहित आदि लोग उपस्थित रहे।