बदायूँ। कलेक्ट्रेट पर शेखपुर विधानसभा के ग्राम असमय फरीदपुर एवं कटरी के किसान लोग जिनके खेत गंगा के किनारे हैं और जो की बरसात में गंगा बाढ़ के कारण कट जाते हैं उन पर दबंग लोग कब्जा करके अपना अधिकार जमा लेते हैं। आज वही के किसान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर इकठै हुए और धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम को दिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि हमारे जो इंतखाब है उनके हिसाब से हमारी पैमाइश करके दबंग के कब्जे से हमारी जमीन मुक्त करवाई जाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओयकार सिंह ने कहा की गरीब किसान की लड़ाई कांग्रेस लड़ती रहेगी और अगर दबंग लोग यह समझते हैं कि बाहुबली होने के कारण वह किसी किसान का हक मार लेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है कांग्रेस उनके साथ खड़ी हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा किसानो के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और हम उनके न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाह रजा , उसावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह, बृजेश कुमार , दरव वीरेंद्र, राम सिंह, महिपाल रामसेवक धर्मेंद्र ,रामपाल, सलामत, लियाकत बसन्त , अब्राहम ,नरेंद्र, शफीक अहमद , किसान व पदाधिकारी शामिल रहे ।