बरेली : यूपी के बरेली में जमीन विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है।आरोप है कि युवक की गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने अन्य लोगों से जमीनी विवाद के चलते हत्या कराई है। मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नन्हे बाबू के भाई श्याम बाबू ने बताया कि उसके 28 वर्षीय भाई नन्हे बाबू ने अपनी ममेरी बहन स्वर्गीय जयदेवी पत्नी तेजराम से जमीन खरीदी थी। उसकी जमीन के ठीक पीछे झम्मनलाल की जमीन है जोकि रजऊ के ही रहने वाले हैं। झम्मनलाल नन्हे बाबू से उसकी जमीन में से रास्ता मांग रहा था जिसको नन्हे बाबू ने देने से इनकार कर दिया। नन्हे बाबू गांव में ही जनसेवा केंद्र चलता था। बुधवार शाम लगभग 7:00 बजे जनसेवा केंद्र से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में गांव की ही राधा के मकान के निकट गांव रजऊ के रहने वाले राजवीर सिंह, भूरे पुत्र रामसिंह ,चंचल पुत्र शेर सिंह और पुत्तू निवासी केसरपुर ने नन्हे बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी। श्याम बाबू का आरोप है कि उसके भाई नन्हे बाबू की जमीनी रंजिश के चलते झम्मनलाल ने हत्या कराई है। रात में पुलिस ने पुत्तू और चंचल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं एसपी अकरम खान का कहना है कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति सेप्लाट के रास्ते को लेकर विवाद था,जिसके चलते हत्या करना बताया जा रहा है। 4 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इससे पहले भी नन्हे बाबू का इसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसका मुकदमा पूर्व में लिखा जा चुका है। मृतक नन्हे बाबू केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है । शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।