बदायूँ।संविलियन विद्यालय लाही फरीदपुर विकास क्षेत्र सालारपुर में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें रमन मिश्रा (डी०एस०ओ०), मुख्य अतिथि के रूप में रहे। भुपेंद्र सिंह (खण्ड शिक्षा अधिकारी, सालारपुर) विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। मेला का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में लेमन रेस ,कलर दी पिक्चर ,पेपर कॉलेज मेकिंग ,हिट दी बोतल,आदि खेल गतिविधियां हुई जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया। लेमन रेस में आयन, दीप्ति,नैंना प्रथम।पेपर कॉलेज मेकिंग में आयन प्रथम स्थान पर रहे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बाल मेला में बच्चों द्वारा पानी पूरी,भेलपूरी , मेहंदी , मूंगफली, चिप्स आदि के स्टाल लगाए गए। विद्यालय के सेल्फी प्वाइंट पर दोनों अधिकारियों द्वारा सेल्फी ली गई। मुख्य अतिथि डी०एस०ओ रमन मिश्रा ने कहा कि ये मेला ऐसा लगा कि किसी कॉन्वेंट स्कूल से भी ज्यादा बेहतर और खूबसूरत लगा मुझे अपने बचपन के मेले की यादें ताजा हो गई। विशिष्ट अतिथि बी०ई०ओ० भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये विकास क्षेत्र का एक बेहतर विद्यालय है जिसमें कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी इतना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें विद्यालय स्टाफ ने ही इतना बेहतर कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में ए०आर०पी० वी०पी०सिंह गौतम, प्रधानाध्यापक अय्यूब खां, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैसर अली, सैय्यद तनवीर अली,लाखन सिंह (स०अ०) कार्यक्रम का संचालन आयुषी पाराशरी (नोडल शिक्षक) ने किया।