कोरोना मुक्ति यज्ञ का 28 वां दिन बिल्सी। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के द्वारा जनपद भर में कोरोना के खात्मे के लिए किए जाने वाले “कोरोना मुक्ति यज्ञ ” यज्ञ के 28 वें दिन आज बिल्सी में तीन स्थानों पर यज्ञ किए गए! खाद व्यापारी अजीत सक्सेना के आवास पर भव्य यज्ञ हुआ, जिसमें उमंग राज,सुषमा सक्सेना यजमान बने। उसके बाद सर्राफ नीरज माहेश्वरी के आवास पर यज्ञ हुआ, जिससे पूरे मोहल्ले का वातावाण शुद्ध हो गया, शाम को रजनीकांत अग्रवाल के भट्टे पर कोरोना मुक्ति यज्ञ किया गया। इससे पूर्व यज्ञ तीर्थ गुधनी में यज्ञ हुआ! आचार्य संजीव रूप ने सभी को समझाते हुए कहा जैसे-जैसे यज्ञ हो रहे हैं वैसे वैसे कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम होता जा रहा है, किंतु सबको सावधानी रखना आवश्यक है, यज्ञ योग और शाकाहार बीमारी को मिटाने के लिए सशक्त हथियार है! अजीत जयपुर अजीत सक्सेना ने कहा हम सभी ने कोरोना के कारण बहुत कुछ खोया है, व्यापार खोया है, रिश्तो का प्यार खोया है, परिवार खोया है, इसलिए हम सबको यज्ञ की शक्ति व योग की साधना से खुद को फिर से जोड़ना है। 58 यज्ञ पूरे हो गए।