सहसवान । अलीगढ मे शराब पीने से हुई मौतों को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क एसडीएम ज्योति शर्मा तहसीलदार राम नयन व कोतवाल पंकज लवानिया ने आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज ने शनिवार नगर मे स्थित अंग्रेजी व देसी शराब के ठेकों पर छापेमारी की अकबराबाद चौराहा , कचला बाइपास बेंक रोड मुख्य चौराहे पर शराब की दुकानों पर पहुँचकर स्टाक रजिस्टर चेक किया जिसमें कई दुकानों पर मौजूद शराब का स्टॉक सही नही पाया गया जिसके चलते एसडीएम ज्योति शर्मा और तहसीलदार ने नाराजगी व्यक्त की अधिकारियों को अवगत कराते हुए दुकानो पर विभागीय कार्यवाही किए जाने को कहा है । छापे की भनक लगते ही शराब की दुकानों पर स्टाफ रजिस्टर सही करने में लग गए।लेकिन उन्हे कामयाबी नहीं मिली एसडीएम को कई शराब की दुकानों पर स्टाक संदिघ्ध मिला जिसपर उन्होने कार्यवाही करने के लिए उच्चाधीकारिओ अवगत करा दिया है ।