बरेली । थाना हाफिजगंज क्षेत्र की गांव चौखंडी निवासी सुशील पुत्र जागनलाल के मकान पर आजाद समाजवादी पार्टी का पोस्टर लगा था दबंगों ने उसको फाड़ दिया इसकी शिकायत सुशील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुशील पुत्र ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर को सुशील की गली मे सीसी रोड पड़ रहा था, सुशील के दरवाजे पर गंगन, सीटू पुत्रगण स्वर्गीय ओमेन्द्र व सतीश पुत्र मासे जी खड़े थे। सुशील बाजार करके घर आया था। सुशील के दरवाजे पर आजाद समाजवादी पार्टी का पोस्टर लगा था उसमें चन्द्र शेखर आजाद सासद का फोटो लगा था। उसे देखकर हस रहे थे सुशील आजाद समाजवादी पार्टी का सेक्टर प्रभारी है। दबंगों से कहा क्यो हस रहे हो तो, वह लोग बोले यह पोस्टर उतार दे मैने इस बात का विरोध किया तो वह लोग गंदी-गदी गालियां देने लगे मैंने गाली देने को मना किया तो उपरोक्त लोगों ने दरवाजे पर मुझे बुरी तरह से मारपीटा शोर सुनकर मेरी मा गंगा देवी बचाने आयी तो इन लोगों ने उन्हें भी मारापीटा उपरोक्त लोगों ने मुझे जातिसूचक गाली देते हुये बोले कि पोस्टर में लगा चमार बचा नहीं पायेगा, तुझे इतना मारेगे तेरी नेतागिरी सब खत्म हो जायेगी। उपरोक्त लोगों ने आग बबूला होकर जान से मारने की धमकी दी और बोले इतने मुकदमे तेरे खिलाफ झूठे लिखवा देगें कि जेल में सड जायेगा और पोस्टर फाड़ दिया धमकी देते हुए चले गए । थाना हाफिजगंज में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि उसके बाद एसएसपी से शिकायत की अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है कार्रवाई नहीं हु तो धरना देंगे।