बरेली। पालतू बिल्ली को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साई देवरानी ने सोमवार की सुबह सब्जी लेने जा रही जेठानी के सिर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। किला थाना क्षेत्र के गांव नवदिया निवासी 30 वर्षीय सायमा पत्नी बहारुद्दीन को आज सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बताया कि उसके देवर सैफ अली का मकान उसके मकान के पास में ही है जिसके चलते दो दिन पहले उसकी पालतू बिल्ली देवर के मकान की छत पर चली गई जिससे देवरानी शन्नो नाराज हो गई और उससे झगड़ा करने लगी लेकिन मोहल्ले के लोगों ने मामले को रफादफा करा दिया लेकिन रंजिश मान बैठी देवरानी शन्नो ने सोमवार की सुबह जब वह सब्जी लेने के लिए जेठानी सायमा अपने घर से बाहर निकली तभी उस पर डंडे से हमला कर दिया सिर पर डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले वालों ने उसे बचा लिया और परिवार बाले घायल को थाना किला लेकर पहुंचे पुलिस को तहरीर दी कार्रवाई की मांग की पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।