बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की पहल पर शनिवार को भगवान परशुराम चौक (लावेला चौक) पर नेकी की दीवार का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि जाड़े का मौसम प्रारंभ हो चुका है, इसलिए गरीबों व जरूरतमंदों को जाड़े के कपड़े निशुल्क उपलब्ध हो, इसके लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद यहां आकर अपने साइज के कपड़े निशुल्क ले सकते हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वह ऐसे कपड़े जिनका वह प्रयोग नहीं कर रहे हैं व नए कपड़े इस नेकी की दीवार में जरूरतमंदों व गरीबों के लिए दान कर सकते हैं। जिसका सीधा लाभ गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेकी का यह काम गरीबों व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी इसी उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जाड़े के मौसम की दृष्टिगत गरीबों व जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल का वितरण भी कराया जाएगा साथ ही प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने नेकी की दीवार के उद्घाटन पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए साथ ही बच्चों को खिलौने व खाध सामग्री भी वितरित की। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।