बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को थाना सिविल लाइंस में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्भ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने का मुआयना कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों को बड़ी गंभीरता से सुना व शिकायतकर्ता को नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि भूमि व राजस्व के विवादों के निस्तारण आदि के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के समक्ष दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें तथा निस्तारण उपरांत सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी कराए जाएं तथा उसकी फोटोग्राफी भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को कितनी शिकायतें प्राप्त हुई व कितनो का निस्तारण हो गया तथा कितनी लंबित हैं। इस संबंध में गौशवारा बनाने के लिए कहा। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुल पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से चार राजस्व विभाग से संबंधित व एक पुलिस विभाग से संबंधित था। सभी के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।