बरेली। खंडेलवाल कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “माई भारत आउटरीच प्रोग्राम” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं को देश के प्रति उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने और “माई भारत पोर्टल” पर अधिकाधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना एनएसएस यूथ ऑफिसर लोकेंद्र सिंह रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोमपाल सिंह महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह और महाविद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को “माई भारत पोर्टल” से जोड़ना और उन्हें सरकारी योजनाओं तथा रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि समरदीप सक्सेना और विशिष्ट अतिथियों लोकेंद्र सिंह एवं डॉ सोमपाल सिंह ने पोर्टल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट करके किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी अभिषेक राठौर ने एक पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से “माई भारत पोर्टल” पर पंजीकरण की प्रक्रिया और इसके विभिन्न लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना ने किया।कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, एनएसएस स्वयंसेवकों, और विशेष रूप से डॉ. शिव स्वरूप शर्मा,डॉ. कल्पना कटियार और ले रचना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।”माई भारत आउटरीच प्रोग्राम” ने युवाओं को देश की सेवा के लिए नए जोश और उत्साह के साथ प्रेरित किया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझा, बल्कि देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प भी लिया।