बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम सूर्य घर योजना में विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों का दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य में लापरवाही के चलते खंड विकास अधिकारी उझानी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के दो कार्य विद्युत कनेक्शन न होने के कारण हैंडोवर नहीं हो पा रहा है जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि वह शीघ्र लंबित मामलों का निस्तारण कराए।उन्होंने महाकुंभ योजना के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए कहा व सभी अधिशासी अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को अपनी योजना प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन ग्राम पंचायत में पानी घर-घर पहुंच रहा है। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत चिवों से शीघ्र प्रमाणित कराया जाए। उन्होंने पाया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवी का मिशन अंतर्गत 5690 के सापेक्ष 4200 समूह बैंक लिंकेज किया जा चुके हैं। उन्होंने बैठक के दौरान पाया कि पंचायती राज विभाग में 15 में किस्त के सापेक्ष व्यय कम होने के कारण निम्न श्रेणी प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि उचित दर की मॉडल शॉप जनपद में 16 बन चुकी है शासन से 75 और नई मॉडल शॉप बनाने का पत्र आया है। उन्होंने डीसी एनआरएलएम व जिला पूर्ति अधिकारी को परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग की सहभागिता योजना में सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए वही निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में जो विभिन्न विभागों की समितियां बनी है अगर किसी ग्राम पंचायत में कोई समिति अभी तक नहीं बनी है तो उसको तत्काल बना लिया जाए। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त बरेली के स्तर से गौशालाओं के निरीक्षण के लिए समिति गठित की गई है। उन्होंने गंगा ग्राम समिति व गंगानगर समिति का गठन करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।