बदायूँ। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची में शत-प्रतिशत वोटर पंजीकरण कराने हेतु जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर भावी युवा मतदाताआंे व जनपद के जेडंर रेशियो को संतुलित करने के लिए विशेषकर भावी महिला मतदाता व युवा पात्र मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भावी मतदाता पंजीकरण जागरूकता स्कूटी रैली का शुभारम्भ हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इन्टर कालिज बदायूँ से किया गया। भावी मतदाता पंजीकरण जागरूकता स्कूटी रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा सिग्नेचर स्टैडी पर युवा मतदाताओं के साथ हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारम्भ किया व सेल्फी स्टैंड पर महिला प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचा कर उत्साहित किया। वृहद स्कूटी रैली को हरी झन्डी दिखाकर डी०ई०ओ0 द्वारा आरम्भ किया गया व स्वयं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा महिला स्कूटी रैली में स्कूटी चलाकर रैली का नेतृत्व करते हुये नगर के प्रमुख मार्गाें पर भ्रमण करके नगरवासियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जो 29 अक्टूबर 2024 से गतिमान है तथा 28 नवम्बर 2024 तक चलेगा इसमें पंजीकरण हेतु जागरूक किया। भावी मतदाता पंजीकरण जागरुकता महिला स्कूटी रैली में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या कम है, ऐसे में घर-घर गहन सर्वेक्षण की आवश्यकता है ताकि कोई पात्र महिला मतदाता बनने से वंचित न हो तथा स्कूल, कालिजों और महाविद्यालयों में दिनांक 29 अक्टूबर से निरन्तर अभियान जारी है। डी0ई0ओ0 ने कहा कि दिनॉक 23, 24 नवम्बर विशेष अभियान तिथियां है इसमें मतदाता सूची में शत-प्रतिशत नामांकन हेतु सभी बी०एल०ओ० को बूथ पर रहकर अभियान चलाकर मतदाता पंजीकरण के निर्देश प्रदान किये गये हैं व हर बूथ पर जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिये लक्ष्य दिया गया है तथा इसकी समीक्षा व निगरानी स्वंय डी०ई० ओ0 द्वारा की जा रही है।