म्याऊं। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव अभियासा के पास बने ईंट भट्टा के सामने बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव महरोली निवासी ओमेंद्र और अवधेश एक ही बाइक से अपनी रिश्तेदार थाना उसावां क्षेत्र के गांव मिश्रीनगला बाइक से जा रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर गांव अभियासा के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। अवधेश की मौके पर मौत हो गई और ओमेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को म्याऊं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुशांत बनर्जी ने ओमेंद्र को रेफर कर दिया। जहां उनक हालत गंभीर बनी हुई है।