बदायूँ। को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कैम्प कार्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसजन पुष्पांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह मौजूद रही इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं बल्कि देश का भूगोल भी बदल दिया. पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है. जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है, लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही. इस अवसर पर मुख्यातिथि रजनी सिंह ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन. उनके दृढ़ नेतृत्व और देश को आत्मनिर्भर बनाने के उनके प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा. “एकता, साहस और दृढ़ निश्चय की प्रतीक, इंदिरा गांधी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है.” इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने संचालन करते हुए ने कहा कि इंदिरा जी के बलिदान के लिए पूरा देश कभी नहीं भूल पाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव इगलास हुसैन, मुजतहिद खान ,रमेश कुमार दिनेश पाल ,मुनींद्र सिंह, श्याम सिंह, दिनेश गौड़, हसन खान शराफत हुसैन मुजाहिद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सखानू कासिम अंसारी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।