बरेली । सपा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुरादाबाद की कुंदरकी में चुनाव की धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि लोगों को धमकाया जा रहा है आई डी छीन ली जा रही हैं इसको लेकर एडीजी रमित शर्मा से मुलाकात की है। साथ में जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह यादव,पूर्व दर्जा राजमंत्री जुगल किशोर बाल्मीकि,राजेश अग्रवाल मौजूद थे। इसके बाद माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हो रहे चुनाव में धांधली की आशंका है। वोटरों की आईडी छीन ली जा रही है धमकाया जा रहा हैं पुलिस मिली हुई है इसलिए उन्होंने आज मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा उत्तर प्रदेश की सभी उपचुनाव सीट जीतने जा रही हैं । उन्होंने बसपा के प्रमुख के सवाल पर यह कहा कि उनकी क्या बताए आप सब जानते है। वहीं चंद्रशेखर आजाद की आजम की मुलाकात पर कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि आजम सपा में किसी से नाराज है। मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि भाजपा के लोग उनके वोटर की जबरदस्ती पर्ची ले रही हैं । और पुलिस भी सपा के कार्यकर्ताओं को भी थाने बुलाकर परेशान कर रही है। बरेली सपा कार्यालय पर आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करने के बाद मुरादाबाद कुंदरकी चले गए । इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ,महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुलतानी,जिला अध्यक्ष मुरादाबाद जयवीर सिंह यादव,पूर्व दर्जा राजमंत्री जुगल किशोर बाल्मीकि,राजेश अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,मयंक मोंटी शुक्ला,दीपक शर्मा,भारती चौहान, श्यामवीर यादव,मोहसिन रजा खा,सुरेन्द्र सोनकर,अनिल शर्मा, द्रोण कश्यप,विशाल कश्यप,संजीव कश्यप,अमित गिहार,राम सेवक प्रजापति,सम्राट अनुज मौर्य लोग आदि उपस्थित रहे।