बरेली । भारतीय जनता पार्टी आंवला, जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ के ठाकुर महाराज सिंह ने जिला अधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र देकर जनपद वासियों को जाम से निजात दिलाने की मांग की है उन्होंने बताया शहर में और कलेक्ट्रेट गेट के सामने ऑटो रिक्शा दो पहिया वाहन और ठेले वालों का जिस तरह सड़क पर कब्जा रहता है निकलने बहुत परेशानी होती है। जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अनिल का कलेक्ट्रेट गेट पर ही दुर्घटना होने के कारण दोनों पैर डैमेज हो गए नजारत के एक बाबू का भी एक पैर पूरी तरह डैमेज हो गया जिलाधिकारी गेट के सामने अतिक्रमण हटाया जाए उसके अलावा हिंद सिनेमा के पीछे कार मार्केट धनवंतरी चौराहे पर जाने वाले रोड पर कार, मोटरसाइकिल, डेंटर, पेंटर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है रामपुर गार्डन में समस्त अस्पताल है एंबुलेंस से मरीजों को आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाए।