बरेली । सुभाष नगर में चल रही दिव्य शिव महापुराण कथा का आज तृतीय दिवस था सोमवार की कथा में कथा प्रवक्ता पूज्य पंडित हर्षित उपाध्याय के द्वारा राजा दक्ष जी और माता सती के चरित्र के बारे में बहुत ही मार्मिकता से समझाया गया और दर्शाया की अहंकार मनुष्य को विनाश की ओर ले जाता है, जिस प्रकार राजा दक्ष ने अहंकार किया तब उनका अहंकार देवाधिदेव महादेव ने उनका सर धड़ से अलग कराकर कर दिया, और सती माता के चरित्र से भी माताओ को शिक्षा लेने के बारे में भी समझाया गया की माता सती के चरित्र से बहुत कुछ शिक्षा मिलती है और आज वर्तमान की हालत को देखते हुए बताया जिस प्रकार दहेज के लिए बारात वापस कर दी जाती है या दहेज के लिए बहनों को प्रताड़ित किया जाता है बहुत ही निंदनीय है हमें अपने शास्त्रों को मनाना चाहिए शास्त्र में कहा है “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता। आज की कथा का शुभारंभ भगवान शिव एवं उनके पवित्र ग्रंथ शिव महापुराण की दिव्य आरती करके मुख्य अतिथि पंकज पाठक पूर्व जिला अध्यक्ष शिवसेना बरेली ने किया या जवान की भूमिका में निर्मल, आशुतोष, रवि अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप साहनी, वरुण शुक्ला, कल्पना शर्मा, सनी डीजे, पंडित श्रीराम प्रकाश उपाध्याय, अवधेश कुमार एवं अन्य सभी भक्त गण उपस्थित रहे।