बरेली । सुभाष नगर में चल रही दिव्य शिव महापुराण कथा का आज द्वितीय दिवस रविवार की कथा में कथा प्रवक्ता पंडित हर्षित उपाध्याय जी के द्वारा शिवलिंग की पूजा का रहस्य बताया गया, और बताया कि भगवान शिव अखंडता के प्रिय हैं, उनको अखंड भक्ति बहुत प्रिय है। जो भक्त अखंडता से बम-बम भोले कहकर शिव की शब्दों से अर्चना करता है उसे महादेव बहुत ही प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव का भक्तों पर कृपा के प्रति कोई भेदभाव नहीं रहता है। यक्ष, राक्षस, गंधर्व, किन्नर, पशु, मानव सभी पर एकमात्र शिव समानता का भाव रखते हैं। इसलिए वह देवों के देव महादेव कहलाते हैं। भगवान शिव का पूजन सबसे सरल है। वह केवल मात्र बेलपत्र, भांग, धतूरा में ही प्रसन्न रहते हैं। उन्हें कोई 56 भोग की आवश्यकता नहीं रहती है, तथा आज की कथा का प्रारंभ भगवान् शिव एव्ं शिव जी के पावन ग्रंथ शिव महापुराण कि आरती करके मुख्य अतिथि पंकज पाठक (पूर्व जिला अध्यक्ष शिवसेना बरेली) ने किया। यजमान की भूमिका में निर्मल , कल्पना शर्मा , विनय, सत्यम, प्रियांशी उपाध्याय, पंडित हृदयेश उपाध्याय , सिद्धांत, यस, आचार्य कमल व्यास जी, विराट, सनी डीजे, पंडित राम प्रकाश उपाध्याय , आशुतोष,रवि अग्रवाल, प्रदीप साहनी, ताराचंद आदि सभी मौजूद रहे।