बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना के निवास स्थान सुभाषनगर में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने नये सदस्यों को राष्ट्रीय संगठन से जोड़ने पर जोर दिया। और 8 दिसंबर को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया, जिस पर सभी पदाधिकारियों ने ध्वनि मति से समथर्न किया। 8 दिसंबर के कार्यक्रम में विशिष्ठ लोगों का स्वागत होगा। बैठक में बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर मोहन, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, महिला अध्यक्ष मीरा मोहन, विधान राय, फॉउंडर मेम्बर सुधीर महान, संयुक्त सचिब सुनील कुमार सक्सेना, सचिब मनोज कुमार सक्सेना, महानगर अध्यक्ष अतुल सक्सेना, महा. महासचिव मनोहर लाल जौहरी, युवा अध्यक्ष अमित आनन्द, संजीब कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी का आभार जताया औऱ सभा समाप्ति की घोषणा की।