बदायूँ। भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्राइवेट बस स्टैंड पर फल वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताया. उन्होंने कहा कि आज भारत को विश्व की शक्ति के रूप में देखा जा रहा है. जिसका आधार पंडित नेहरू ही थे उन्होंने ने कहा कि वह एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष अंग्रेजों की कैद में बिताए थे. उन्होंने अंग्रेजों के साथ कोई समझौता नहीं किया. उनका एकमात्र लक्ष्य भारत की आजादी रहा. आजादी के बाद उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर व पीसीसी सदस्य राम रतन पटेल ने कहा कि आज देश में बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के आधार पर हम मंगल ग्रह पर जाने की कामना कर रहे हैं. जिनके आधार पर हम न्यूक्लियर पावर कहलाए. यह सभी श्रेय पंडित जवाहर लाल नेहरू को जाता है. इस अवसर पर जिला महासचिव इख्लास हुसैन ने कहा कि आज का दिन बाल दिवस के रूप में भी बनाते हैं. क्योंकि हमेशा वह कहा करते थे कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं. ऐसे में उन्हें बच्चों के प्रति काफी मोह था. वह चाहते थे कि बच्चों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए जो आधारभूत सुविधाएं देश में होनी चाहिए, वह मुहैया कराई जाएं. इस अवसर पर संचालन प्रदेश सोशल मीडिया महासचिव शशांक राठौर ने किया इस अवसर पर श्याम सिंह, रमेश, बख्तियार, राजेन्द्र, दिनेश गौड़, अकील, नफीस आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।