शाहजहांपुर। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कु० बृजलाली चौबे की पुस्तक का स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने विमोचन किया। पुस्तक का शीर्षक है “भारत में सामाजिक उद्यमिता” इस पुस्तक में 33 शोध-पत्रों को सम्मिलित किया गया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात, पंजाब, नागालैंड आदि राज्यों के अतिरिक्त युगांडा आदि पड़ोसी देशों से प्राप्त शोध-पत्र भी पुस्तक में प्रकाशित किए गए हैं। 191 पृष्ठों की पुस्तक में शोध-पत्रों के अतिरिक्त स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती का आशीर्वाद, डॉ० ए०के० मिश्रा, सचिव, प्रबंध समिति तथा डॉ० आर०के० आजाद, प्राचार्य, एस०एस० कॉलेज का शुभकामना संदेश भी प्रकाशित किया गया है। पुस्तक का आमुख पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो० पीयूष रंजन अग्रवाल ने लिखा है। विमोचन के उपरांत बृजलाली ने डॉ० ए०के० मिश्रा तथा डॉ० आर०के० आजाद को पुस्तक की एक-एक प्रति भेंट की। विभागाध्यक्ष डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० देवेंद्र सिंह, डॉ० कमलेश गौतम, डॉ० गौरव सक्सेना आदि अनेक शिक्षकों ने बृजलाली को बधाई दी।