बरेली । सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देने का दावा कर रही है और लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जहां तमाम योजनाओं को चला रही है तो वहीं बरेली जिला अस्पताल के एक वायरल वीडियो से जाहिर होता है कि सरकार के ही मातहत करिंदे ही भ्रष्टाचार की दीमक के जरिए पीड़ितों का खून चूस रहे हैं। जिला अस्पताल की एक नर्स का मरीजों से 200-200 रुपए की रिश्वत लेकर अच्छा इलाज करने का आश्वासन देने का वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी। जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में तैनात नर्स रानी देवल द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से 200-200 रुपए यह कह कर लिए जा रहे थे कि उनके मरीजों का अच्छा इलाज किया जाएगा। अच्छा इलाज होने के लालच में मरीजों ने नर्स रानी देवल को पैसे दिए पर वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो नर्स रानी देवल ने एक मरीज के 200 रुपए वापस कर दिए। उन रूपों को वापस करने तथा सारी बातचीत का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने की बात मीडिया को पता चली इसके बाद जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा से इस वीडियो के बाबत जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में वीडियो है परंतु अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है फिर भी वीडियो के आधार पर विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी।