बरेली। के चौबारी मेले में लोगों की आवाजाही से रामगंगा का चौबारी तट गुलजार हो रहा है। नदी की रेत पर तंबुओं का शहर बस गया है। मेला परिसर में दुकानें भी खुल गई हैं। कई दुकानदार खरीदारी पर छूट का ऑफर भी दे रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवंबर को श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके लिए बृहस्पतिवार से श्रद्धालु मेला में पहुंचने लगे। बृहस्पतिवार को सुबह से ही आसपास के गांव-कस्बों से लोग मेले में पहुंचते रहे। शाम तक वहां खासी रौनक दिखने लगी। मेले में सजा मीना बाजार महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वहां शृंगार के सामान से लेकर घर-गृहस्थी के हर सामान उपलब्ध हैं। महिलाओं सहित कई पुरुष भी वहां खरीदारी करते दिखे। आस्था की डुबकी लगाने और वहां ठहरने के लिए कई लोग साज-सामान भी साथ लेकर पहुंचे हैं। मेले में देर रात भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट है।चौबारी मेले में बदरों का आतंक है। बुधवार को पास के ही गांव में बंदरों ने वहां के रहने वाले व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान छत पर टहल रहे विवेक बचने के लिए भागे और छत से गिरकर घायल हो गए। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। मेले के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों से सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएं। लोगों ने बताया कि मेला स्थल के पास गोशाला है और वहां सैकड़ों बंदरों का बसेरा है। मेला परिसर में आकर ये बंदर उत्पात मचाते हैं।