बदायूँ। जिला बार एसोसिएशन ने मैनपुरी स्थानन्तरित जिला जज पंकज अग्रवाल का विदाई समारोह आयोजित किया। मथुरा प्रसाद मेमोरियल हॉल में हुए विदाई समारोह में जिला बार के अधिवक्ताओ ने श्री अग्रवाल के कार्य एवं व्यवहार की प्रशसा की। इस मौके पर कई अधिवक्ता भावुक भी हो गये तथा जिला जज भी अधिवतागण के द्वारा किये गए सम्मान से भावुक दिखाई दिए। अधिवक्ताओ ने विदाई समारोह में उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उन्नति की और अग्रसर रहने की शुभकामनाए दी । फूल माला पहना कर स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह व महासचिव सन्दीप कुमार मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह दिया एव शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिवक्ताअरविन्द शर्मा, विवेक शर्मा पूर्व महासचिव, तरित माथुर, , योगेश्वर प्रतापसिंह, सफीसहीन, देवेन्द गुप्ता, अजयपाल गुप्ता, अजय सिसोदिया आदि मौजूद रहे।