कानपुर। में सीसामऊ उपचुनाव के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी सभा जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज में आयोजित हुई। बुधवार दोपहर सपा प्रमुख जीआईसी ग्राउंड पहुंचें। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सरकार का प्रतीक बन चुके बुलडोजर के खिलाफ टिप्पणी की है। मैं सरकार के खिलाफ इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं। जो लोग घर तोड़ना जानते हैं, उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? कम से कम आज उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा रहेगा। अब किसी का घर नहीं टूटेगा…सरकार के खिलाफ इससे बड़ी टिप्पणी और क्या हो सकती है? हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। एक दिन हमारे विधायक रिहा होकर हमारे बीच आएंगे और वैसे ही काम करेंगे जैसे पहले करते थे। बता दें कि पहले यह सभा नाला रोड स्थित दारुल मौला के पास प्रस्तावित थी, लेकिन नाला रोड पर जगह कम होने के कारण सभा की अनुमति नहीं मिली। अखिलेश यादव जीआईसी ग्राउंड पर पांचवीं बार सभा को संबोधित करेंगे। सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जीआईसी ग्राउंड पर मुख्यमंत्री के रूप में पहली जनसभा वर्ष 2015 में संबोधित की थी। इसके बाद वर्ष 2017, वर्ष 2019 और वर्ष 2024 जनसभा को संबोधित किया।