चौबारी मेला में सीता रसोई दो ट्रक कपड़ा ,जूते चप्पल क्रोकरी खिलौने नए पुराने कपड़े करेगी वितरण

बरेली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा स्नान के पर्व पर सीता रसोई परिवार द्वारा विशाल कपड़ा बैंक शिविर एवं भंडारा शुक्रवार 15 नवंबर को पशु चिकित्सालय के सामने चौबारी मेला पर लगाया जा रहा है
शिविर की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन हमारे बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा यह सीता रसोई का लगातार चौथा शिविर है इस शिविर के माध्यम से हम अपने ग्रामीण भाई बहनों की अधिक से अधिक सेवा करते हैं लगभग दो ट्रक कपड़ा जूते चप्पल क्रोकरी खिलौने नए कपड़े वह पुराने सभी प्रकार के इस शिविर में बांटे जाएंगे इसके अतिरिक्त सीता रसोई 25,000 लोगों में खिचड़ी वितरण का भी प्रोग्राम बनाया है इस सब की सफलता के लिए सीता रसोई के लगभग 100 सेवादार तन मन धन से पिछले दो महीने से तैयारी कर रहे थे सीता रसोई परिवार इस समय पांच प्रकार की सेवाएं निशुल्क प्रदान कर रही है जिसमें भोजन सेवा प्रतिदिन 600 से 700 लोगों को 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराती है कपड़ा बैंक द्वारा प्रति वर्ष जगह-जगह 8 से 10 शिविर लगाकर जरूर मालिन बस्तियों में जाकर कपड़ा बांटती है बुक बैंक द्वारा प्रति वर्ष लगभग 60 लाख की पुस्तक निशुल्क प्रदान की जाती है रिश्ता सेवा द्वारा एक प्लेटफार्म बनकर प्रतिमा 2 से 3 शादियों में निशुल्क सहयोग रिश्ता करवाने में किया जाता है इसके अतिरिक्त एक नई सेवा पिछले तीन माह से सीता रसोई परिवार द्वारा शुरू की गई है जिसमें हम चौबारी स्थित पशु आश्रय स्थल में घायल जानवर जो चारा नहीं खा सकते उनके लिए 400 रोटी प्रतिदिन सीता रसोई द्वारा भेजी जाती है साथ ही साथ दवाइयां चटाइयां दरिया सोयाबीन की बड़ी इत्यादि भी जानवरों के लिए भेजी जाती है यह सब आम जनता जो लगभग 6000 परिवार सीता रसोई से जुड़ गए हैं इस सेवा कार्य की महिमा में समान सीता रसोई में देते हैं सीता रसोई के प्रवक्ता अशोक गुप्ता एवं राजीव सक्सेना ने एवं मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया की हम लोगों की यह मुहिम पूरे उत्तर प्रदेश में अनूठी है इसी सेवा कार्य को देखते हुए नगर निगम ने सीता रसोई सेवा कार्य हेतु जमीन उपलब्ध कराई है प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं सेवादार प्रभात अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल , रमेश चंद्र अग्रवाल, विजय बाटला, अमित गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल ,राजीव अग्रवाल, कैलाश बंसल , सौरभ धींगरा, सुभाष चंद्र अग्रवाल , नरेश भाटिया , दीपक राज शर्मा जी राकेश मथुरिया उपस्थित थे।